top of page

Thoughtfully?

  • Writer: Make Aware
    Make Aware
  • Feb 20, 2022
  • 4 min read

When I woke up in the morning this morning, the day was very pleasant, a new enthusiasm was visible among the people everywhere as if we were going to do some work whose happiness was different on the faces of all the people around. I was feeling that for how many days, for so many months, people had never seen such a feeling on their faces before, why today it seemed as if there was some euphoria all around.


Then, after walking some distance ahead, it was found that today was the day of the election, only then there was a different gaiety and enthusiasm among the people all around. Many election flags were visible and people were sitting in many places with tables and chairs and holding their own party flags and posters, holding paper in their hands, keeping paper on the table, and talking to the people are looking very happy as if Like someone's life is about to change

Then I saw a person come and he said to the person sitting at the table and brother, how are you? Then the other man said, who are you, where have you come from? The man sitting at the table seemed to be a leader. Then he, who looked like a common man, said, Hey I am the one at whose house you had said, Hey brother, you vote for me, now win me and here you are telling me, who are you now, where did you come from Only then. The leader got furious on hearing this and said angrily, will I win with your 1 vote, and will you not give me one vote, can I not win?

Then the person said, hey brother, you have forgotten that the pot fills every single drop and you are telling me one vote that I will win with your one vote. Saying this the person left from there and that person sat there in anger, after some time he also left from there and another person came and sat in his place. So, friends, this election season doesn't know what makes people do it, there is a time when politicians go door-to-door to get votes and request them to ask for votes and when their work gets done. If so, instead of doing good to the people, the same leaders talk here and there and exploit the society in the name of development, so today I was surprised to see this. That towards which direction our country or society is going, we never think that whom we should choose for the welfare of the society, who should serve our nation and not exploit the society.


Friends, I just want to say that if you choose someone for the welfare of the society or the nation, then how is his social life and what does he do, what is his personality and how does he behave in the society, the right choice Do your part and contribute to the social welfare. Only after knowing all this, you can choose the right leader.


सोच समझकर?


आज सुबह सुबह में जब उठा , दिन बड़ा ही सुहाना था, चारों तरफ एक जैसा महोल लोगों में एक नई सी उमंग दिख रही थी, जैसे हम कोई ऐसा कार्य करने जा रहे थे जिसकी खुशी आसपास के सभी लोगों के चेहरे पर वह भाव अलग ही अनुभव हो रहा था ना जाने कितने दिनों कितने महीनों से लोगों के चेहरे पर ऐसा भाव पहले कभी नहीं देखा ना जाने क्यों आज ऐसा लग रहा था जैसे कोई एक उमंग छायी हुई है चारों तरफ।


तभी कुछ दूर आगे चलने पर पता लगा की आज तो चुनाव का दिन था तभी यह चारों तरफ लोगों में अलग ही उल्लास और उत्साह दिख रहा था। कई सारे चुनाव के झंडे दिख रहे थे और लोग कई कई जगह टेबल और कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे और अपने अपने पार्टी का झंडा और पोस्टर लगाए हाथ में पेपर लिए टेबल पर पेपर रखे हुए और लोगों से बातें करते हुए बहुत खुश दिख रहे हैं मानो जैसे किसी की जिदंगी बदलने वाली हो।

तभी मैंने देखा एक व्यक्ति आया और वह टेबल पर बैठे व्यक्ति से बोला और भाई पहचाने कैसे हो आप! तभी वह दूसरा आदमी बोला अबे कौन है तू कहां से आया टेबल पर बैठा आदमी कोई नेता लग रहा था। तभी वह आम आदमी की तरह दिखने वाला वह बोला ,अरे मैं वही हूं जिसके घर पर आकर आपने कहा था ,अरे भाई आप मुझे ही वोट देना ,अब मुझे जिताना और यहां आप मुझे कह रहे हैं , अबे कौन है तू ,कहां से आया तभी। नेता यह बात सुनकर आग बबूला सा हो गया और गुस्से से बोला अबे तेरे 1 वोट से जीतूगा क्या मैं और क्या तुम मुझे एक वोट नहीं देगा तो क्या मैं जीत नहीं सकता।

तभी वह व्यक्ति बोला अरे भाई आप तो भूल गए एक - एक बूंद करके ही घड़ा भरता है और आप एक वोट को मेरी कह रहे हैं कि तेरी एक वोट से जीतूंगा। इतना कहकर वह व्यक्ति वहां से चला गया और वह व्यक्ति गुस्से में वहीं बैठा रहा कुछ देर बाद वह भी वहां से चला गया और उसकी जगह दूसरा व्यक्ति आकर बैठा ।

तो दोस्तों यह चुनाव का दौर ना जाने लोगों से क्या - क्या करवा देता है एक समय होता है कि नेता लोग वोट लेने के लिए लोगों के घर-घर जाकर पैर पड़ते हैं और उनसे वोट मांगने की विनती करते हैं और जब उनका काम निकल जाता है तो वही नेता लोगों की भलाई करने की जगह इधर-उधर की बातें करते हैं और विकास के नाम पर समाज शोषण करते हैं तो आज मैं यह देखकर अचंभित हो गया। कि हमारा देश या समाज किस दिशा की ओर जा रहा है हम कभी यह नहीं सोचते की हमें किसे समाज के कल्याण के लिए चुनना चाहिए जो हमारे राष्ट्र की सेवा करें, ना कि समाज का शोषण करें।


दोस्तों मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि आप समाज या राष्ट्र के कल्याण के लिए किसी को चुनते हैं तो उसके सामाजिक जीवन कैसा है और वह क्या करता है उसका व्यक्तित्व कैसा है और वह समाज में किस तरह का व्यवहार करता है, सही चुनाव करें और समाज कल्याण में अपना योगदान दे। यह सब जानने के बाद ही आप एक सही नेता (leader) चुन सकते हैं।

Comments


bottom of page